New Honda Shine: मोटरसाइकिल लेना चाहते हैं तो आप होंडा कंपनी के द्वारा लांच किए गए न्यू होंडा शाइन मॉडल को खरीद सकते हैं इसके अंदर काफी आधुनिक और बेहतर फीचर्स दिए गए हैं जो इसे एक मॉडर्न मोटरसाइकिल बनाते हैं इसकी कीमत काफी कम रखी गई है और इसका माइलेज काफी शानदार है अगर आप न्यू होंडा शाइन को परचेस करने के बारे में सोच रहे हैं तो आज के आर्टिकल में हम आपको इससे जुड़े हुए सभी प्रमुख फीचर्स कीमत और आप इसे कहां से खरीदेंगे उन सब के विषय में पूरा डिटेल में विवरण देने वाले हैं –
New Honda Shine Engine
इसके अंदर 123.94 cc सिंगल कूल्ड इंजन दिया गया है जो 10.8PS की पावर और 11Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा इसके अलावा इसमें आपको पांच स्पीड गियर बॉक्स मिल जाएगा , यह बाइक eSP टेक्नोलॉजी, आइडलिंग स्टॉप सिस्टम और ACG साइलेंट स्टार्ट जैसी सुविधाओं से लैस है, जो इसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट को संतुलित करने का काम करती हैं।
New Honda Shine main specifications
न्यू होंडा शाइन मॉडल में स्पेशल स्पेसिफिकेशन किया गया दिया गया है तो हम आपको बता दें कि इसके अंदर आपको 4.2 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जिससे आप यदि रीडिंग करते हैं तो आपको रियल टाइम माइलेज और फ्यूल रेंज और gear पोजीशन के बारे में जानकारी तुरंत मिल जाएगी। साथ ही, USB-C चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है, जिससे चलते-फिरते मोबाइल चार्ज करना आसान हो जाता है।
New Honda Shine Design & Mileage
New Honda Shine डिजाइन काफी आधुनिक और मॉडर्न के अनुसार बनाया गया है होंडा के इस मॉडल को 6 प्रकार के रंगों में लॉन्च किया गया है जो कस्टमर को ज्यादा ही पसंद आएंगी इसमें आपको इसमें शार्प स्टाइलिंग के साथ एक भरोसेमंद LED हेडलाइट दी गई है, जो दिन और रात दोनों में बेहतर Riding का एक्सपीरियंस राइडर को देती है
New Honda Shine औसतन 60–65 km/l का माइलेज देती है, ताकि कम समय में आप अधिक दूरी तय कर सके
New Honda Shine Price & EMI
न्यू होंडा शाइन को खरीदना चाहते हैं तो उसकी कीमत दिल्ली में 84499 निर्धारित की गई है हालांकि हम आपको बता दें कि इसकी कीमत वेरिएंट के अनुसार अलग-अलग हो सकती है यदि जानकारी के लिए आप इसका ऑफिशल पोर्टल पर जा सकते हैं इस बाइक को आप किस्तों पर खरीद सकते हैं इसके बारे में जानकारी आपके नजदीकी होंडा के शोरूम या ऑफिशल पोर्टल पर मिल जाएगा